बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में एक मुस्लिम दंपति ने गुरुवार को सड़क किनारे पॉलीथिन में बंद पड़े नवजात की जान बचा ली जिसके बाद नवजात बच्चे को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे दंपति की नज़र सड़क पर पड़ी उस मासूम पर गई, जिसे एक आवारा कुत्ता खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। दंपति ने बिना देर किए कुत्ते को भगाया और नवजात को अपनी गोद में उठा लिया। तुरंत पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। फहीमुद्दीन का यह प्रशंसनीय कार्य इंसानियत और आपसी भाईचारे की सबसे बड़ी मिसाल है। लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।
मुस्लिम दंपति ने सड़क पर पड़ी मासूम की जिंदगी बचाई, बनी इंसानियत की मिसाल
RELATED ARTICLES