बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र में सरकारी जमीन को समतल कराने गए नगर पंचायत कर्मी और उसके सहयोगी पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दोनों कर्मचारी घायल हो गए। आरोप है कि आरोपी दबंग हमला कर तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने बीबीनगर थाना पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने और कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष गुड्डी देवी समेत सफाई कर्मियों ने थाने का घेराव कर विरोध जताया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सरकारी जमीन को समतल करने गए नगर पंचायत कर्मी व सहयोगियों के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES