बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव सौजना रानी में अपनी मां की मौत पर आए दिल्ली पुलिस के सिपाही की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को 27 वर्षीय रोहित का शव गांव लाया गया। घर में दो मौत होने से परिजनों के होश उड़े हुए हैं। आपको बता दें कि थाना नरसेना क्षेत्र के गांव सौजना रानी निवासी सरोज देवी का निधन 14 अप्रैल को हो गया था जिसके चलते उनका बेटा रोहित पांच दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था। बृहस्पतिवार को विभागीय कार्य के लिए उन्हें दिल्ली जाना था। गुरुवार की शाम को वह दिल्ली के लिए बाइक से निकल गए जैसे ही वह शिकारपुर मार्ग पर गांव चित्सोना के निकट पहुंचे तो तीन बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में रोहित की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, रोहित सिंह दिल्ली पुलिस में करीब सात वर्ष पूर्व सिपाही के पद पर तैनात हुए थे। पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार को उनका शव गांव लाया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल गांव में माता छाया हुआ है।
नरसेना: मां की मौत पर आए दिल्ली पुलिस के सिपाही की सड़क हादसे में मौत
RELATED ARTICLES