बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव मुरादपुर में सोमवार शाम आवारा कुत्तों के हमले में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम निवासी नानकचंद के धान के खेत के पास जंगल में कुत्तों ने मोर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुछ देर तक तड़पने के बाद मोर ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने सम्मानपूर्वक मोर के शव को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार किया। ग्राम प्रधान गिरीशचंद्र लोधी ने बताया कि गांव के आसपास आए दिन आवारा कुत्तों का झुंड वन्यजीवों पर हमला कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है।ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, वन विभाग ने तिरंगे में लपेट कर किया अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES