बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर व स्वाट टीम देहात ने नीरज की हत्या में संलिप्त पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को आलाकत्ल गमछा व ईट बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने का आदि था तथा शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। करीब 10-12 साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी अभियुक्त पिन्टू से दोस्ती गयी तथा बाद दोनो के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था, उसके कहने पर अभियुक्त पिन्टू ने उसके पति नीरज से शराब पीने व काम दिलवाने के बाहने दोस्ती कर ली थी। नीरज कुछ दिनो से अधिक शराब पीने लगा व उसके साथ मारपीट करने लगा तथा शराब की लत में उसके गहने बेच दिये व आसपास के लोगो व रिस्तेदारो से कर्जा ले ले लिया था इसी बात से परेशान होकर उसने व पिन्टू ने मिलकर नीरज की हत्या की योजना बनायी। योजनानुसार 07 जनवरी 2026 को पिन्टू ने नीरज को शराब पिलायी तथा उसे अपने गांव ले जाने के बाहने आनन्द बिहार दिल्ली से बस में बैठाकर बुलन्दशहर ले आया तथा बुलन्दशहर से आटो में बैठाकर खुर्जा ले आया तथा अगवाल कट के पास खाली प्लाट में ले जाकर पिन्टू ने गमछे से नीरज का गला दबाकर व सिर मे ईट मारकर हत्या कर दी तथा वहां से फरार हो गया। मृतक की पत्नी द्वारा 12 जनवरी 2026 को थाना अशोक नगर दिल्ली में मृतक नीरज की गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी।
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत अगवाल कट के पास 08 जनवरी 2026 को एक अज्ञात शव मिला था। थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा शव की शिनाख्त हेतु जनपद बुलन्दशहर व आसपास के जनपदो गौतमबुद्धनगर, हापुड, मथुरा अलीगढ, आगरा तथा दिल्ली, हरियाणा, राज्यो में करीब 2,000 पम्पलेट वितरित/चस्पा किये गये तथा सैकड़ो सीसीटीवी चैक करते हुए वहां के थानो मे दर्ज गुमशुदगी के बारे जानकारी/सुरागरसी/पतारसी की गयी। पुलिस के अथक प्रयास के फलस्वरुप अज्ञात शव की पहचान नीरज पुत्र स्व० अमर सिंह हाल निवासी कोशिक बिल्डिग पुरानी कौडली थाना न्यू अशोक नगर पुरानी दिल्ली के रुप मे हुई थी। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई अशोक कुमार की तहरीर के आधार पर थाना खुर्जा नगर पर मुअसं – 31/2026 धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के क्रम में शनिवार 17 जनवरी 2026 को स्वाट टीम देहात व थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिव्या देवी पत्नी नीरज निवासी कोशिक बिल्डिग पुरानी कौडली थाना न्यू अशोक नगर पुरानी दिल्ली तथा पिन्टू पुत्र कायम सिंह निवासी ग्राम नूहखास थाना जलेसर जनपद एटा के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।
नीरज हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी संग रची थी पति की हत्या की साजिश
RELATED ARTICLES



