बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर में ऑनलाइन गेमिंग की लत में एक युवक ने पड़ोसी को 35 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जब पीड़ित को मामले की जानकारी हुई तो उसने साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिपांशू पुत्र उमेश चौहान निवासी अरनिया खुर्द थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर के रुप में हुई हैं।
आपको बता दें कि साइबर थाना पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त दीपांशू को सुखलाल चौराहे के पास से एक लैपटोप व 02 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने गुंजन कुमार गुप्ता को 14 हजार का लोन दिलाया था जिसका पैसा गुंजन कुमार गुप्ता ने दिया था जो उसने जमा नहीं किए ब्लकि अपने पास रख लिए थे जब बाद मे इनके खाते से किस्त के रुपये कटे तो ये लोग उसके पास आये तो उसने ओर अधिक लोन दिलाने एवं अधिक पैसा कमाने के नाम पर गुमराह करते हुए गुंजन कुमार गुप्ता उपरोक्त का फोन लेकर उसमे भीम एप्प डाउनलोड कर ली तथा फोन पे आदि के पासवर्ड चुरा लिए तथा खाते से कुछ रुपये ट्रांसफर करा लिये इसी प्रकार गुंजन कुमार गुप्ता को बार-बार बुलाकर उसका फोन लेकर करीब 06-07 महीने में 35 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये थे तथा वह सारा रुपया गेमिंग एप्प में हार गया। इसके अलावा आरोपी दिपांशू ने अपने गांव निवासी दुष्यन्त कुमार पुत्र राजपाल सिंह से 03-04 लाख रुपये की, शिवम पुत्र जितेन्द्र सिंह से 50 हजार की ठगी की गयी है तथा तमिलनाडू के एक व्यक्ति से धनराशि मागंने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज है। जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में पड़ोसी के 35 लाख रूपए ठगे, आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES