बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना का ककोड क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला के साथ पड़ोसियों ने मंगलवार को मारपीट की जिसके बाद बुजुर्ग महिला थाने पहुंची और मामले में शिकायत देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पड़ोसी आए दिन उनके घर के बाहर कूड़ा फेंक देते है। वृद्ध महिला ने जब इसका विरोध किया तो पड़ोसियों ने मंगलवार को उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को पीटा
RELATED ARTICLES