बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में रोडवेज परिचालक द्वारा सवारियों को बस स्टॉप से पहले ही उतारने का मामला सामने आया है जिसके बाद एआरएम खुर्जा राजेंद्र सिंह ने दो परिचालकों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।
आपको बता दें कि एआरएम ने बताया कि पांच जुलाई को हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि कौशांबी से अलीगढ़ जाते समय खुर्जा डिपो की बस ने अलीगढ़ बस अड्डे से दो किलोमीटर पहले ही सवारी को उतार दिया। बस में संविदा चालक अनमोल पुंडीर व नियमित परिचालक सुदर्शन की तैनाती थी। तीन जुलाई को कौशांबी से खुर्जा जा रही बस में लाल कुआं से पहले ही सवारी को उतार दिया। बस में परिचालक अजय की तैनाती थी। दोनों परिचालकों को नोटिस भेजा गया है।
बस स्टॉप से पहले ही सवारी उतरने पर दो परिचालकों का नोटिस
RELATED ARTICLES