बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलन्दशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी डिबाई एवं प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई ने कस्बा डिबाई स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में ठहरने वाले जरूरतमंदों की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।
अधिकारियों ने रैन बसेरे में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, कंबल वितरण और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की स्थिति देखी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि सर्दी के मौसम में किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में साफ-सफाई बनाए रखने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि जरूरतमंदों को समय पर कंबल उपलब्ध कराए जाएं और रैन बसेरे में नियमित रूप से निगरानी की जाए। पुलिस प्रशासन की इस पहल से रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों ने राहत महसूस की और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
डिबाई रैन बसेरे का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
RELATED ARTICLES



