बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के एसएसपी, डीएम व मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न वार्डों में भर्ती महिला प्रसूताओं एवं नवजात शिशुओं का हाल जाना और उन्हें फल वितरित किए। अधिकारियों ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, चल रहे उपचार और साफ-सफाई की स्थिति का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि प्रसूता या नवजात को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
जिला महिला चिकित्सालय का अधिकारियों ने लिया जयाजा तथा प्रसूताओं व नवजातों को बांटे फल
RELATED ARTICLES


 
                                    

