बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर के पुराना जीटी रोड पर अब अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग से लोगों को राहत मिलने जा रही है। नगर पालिका प्रशासन ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमण की समस्या के स्थायी समाधान के लिए डिवाइडर बनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मार्ग का सौंदर्याकरण भी किया जाएगा, जिससे शहर की तस्वीर बदलेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने बताया कि पुराना जीटी रोड पर जहां मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर है, वहां डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा। डिवाइडर बनने से न सिर्फ सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग पर रोक लगेगी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी। डिवाइडर को आकर्षक बनाने के लिए उस पर फैसी लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे रात के समय सड़क जगमगाती नजर आएगी। इसके साथ ही डिवाइडर पर पौधारोपण भी किया जाएगा, जिससे हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।
पुराना जीटी रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, बनाए जाएंगे डिवाइडर
RELATED ARTICLES



