बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर की पुलिस ने गुरुवार को ओमपाल की हत्या में संलिप्त उसकी पत्नी व पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक आलाकत्ल चुन्नी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रीति पत्नी ओमपाल निवासी गांव परतापपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर व अभय पुत्र देवी शरण निवासी थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन दोनों के बीच करीब दो वर्षों से प्रेम संबंध है तथा वे साथ रहना चाहते हैं। मृतक ओमपाल इसका विरोध करता था। इसलिए दोनों ने मिलकर ओमपाल की हत्या करने की योजना बनाई तथा योजनानुसार सोमवार की देर रात चुन्नी से ओमपाल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
ओमपाल हत्याकांड: पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या
RELATED ARTICLES