Monday, January 26, 2026
HomeFeaturedSAYANA NEWS || स्याना खबरगणतंत्र दिवस पर बच्चों की देशभक्ति से गूंजा वैरा फिरोजपुर, शानदार झांकी...

गणतंत्र दिवस पर बच्चों की देशभक्ति से गूंजा वैरा फिरोजपुर, शानदार झांकी ने मोहा मन


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु विद्या आश्रम के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी और भावनाओं से भरी शानदार झांकी निकालकर सभी का दिल जीत लिया।
झांकी में भारत की संस्कृति, एकता और देशप्रेम को बेहद सुंदर तरीके से दर्शाया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के गगनभेदी नारे लगाए जिससे पूरा गांव देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस भव्य आयोजन की कमान आचार्य कुमारपाल चौहान ने संभाली। उनकी कुशल व्यवस्था और मार्गदर्शन में झांकी पूरी तरह अनुशासित, सुरक्षित और आकर्षक ढंग से निकाली गई। ग्रामीणों ने बच्चों के उत्साह और आचार्य की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। झांकी के दौरान गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। हर उम्र के लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और गणतंत्र दिवस को यादगार बनाया।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments