बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक अनियंत्रित कार व बाइक की टक्कर हो गई है। हादसे के दौरान गांव ऊंचागांव निवासी प्रदीप शर्मा की मौत हो गई, जबकि उसका साथी कौशल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि गुरुवार की शाम एडवोकेट प्रदीप शर्मा अपने पड़ोसी कौशल शर्मा के साथ जरगवां बाइक से अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान पेसरी नहर पर सामने से आ रही अनियंत्रित कर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक स्वर प्रदीप शर्मा की मौत हो गई तथा कौशल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया। प्रदीप शर्मा की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार, प्रदीप शर्मा डिबाई तहसील में विधि व्यवसाय करते थे वह डिबाई बार काउंसिल के सदस्य भी थे। इनके पिता बीड़ी शर्मा भी एडवोकेट थे जिनके रामघाट थाना क्षेत्र में ही करीब 20 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। रामघाट थाना ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार व बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल
RELATED ARTICLES



