बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ढांकर रोड पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा–तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ जिले के थाना पनैठी क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय योगेश अपनी बाइक से झांझर रोड की ओर से खुर्जा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि योगेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में दूसरी बाइक में सवार दो लोग और योगेश का साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो घायलों की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल
RELATED ARTICLES




