बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना नगर में जगह-जगह बने मैनहोल खुले व टूटे पड़े हैं। खुले व टूटे पड़े मैनहोल हादसों को दावत दे रहे हैं। रात के समय कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। वहीं एक मामला मोहल्ला चांदियाना वाले में स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के सामने बने मैनहोल का आया है। यहां बना मैनहोल खुला हुआ है इससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। रात के समय बिजली गुल रहती है जिससे लोगों को मैनहोल दिखाई नहीं देता जिससे वह गिरकर चोटिल हो जाते हैं, लेकिन विभाग है कि अपनी आंखें बंद कर बैठा है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द से इस समस्या का निस्तारण करने की मांग की है।
खुले हुए टूटे पड़े मैनहोल में लोग गिरकर हो रहे चोटिल
RELATED ARTICLES