बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कस्बे में जल विभाग की लापरवाही से लोग परेशान हैं। चचरई रोड स्थित पाठक मोहल्ला सहित कई इलाकों में पानी की पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज हो चुकी है। नतीजतन सड़कों पर हर समय पानी बहता रहता है, जिससे न केवल रास्तों पर फिसलन बनी रहती है, बल्कि गंदगी और बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका को इस समस्या की कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारी और कर्मचारी समस्या से भलीभांति वाकिफ हैं, इसके बावजूद पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। लोगों का कहना है कि लगातार बहते पानी से जल की भारी बर्बादी हो रही है और नालियां भी जाम पड़ी हैं। राहगीरों को रोजाना इस लीकेज का खामियाजा भुगतना पड़ता है। पानी भरने से रास्ते दलदल में बदल गए हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर पाइप लाइन की मरम्मत कराने और इस समस्या से राहत दिलाने की मांग की है।
पाइप लाइन लीकेज से बेहाल लोग, हर वक्त बहता रहता है पानी
RELATED ARTICLES




