बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव लड़ाना में ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था ठप होने पर नाराज़गी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाईकर्मी महीने में मुश्किल से दो बार ही सफाई करता है, जिसके चलते नालियां चोक पड़ी हैं और जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है।
आपको बता दें कि ग्रामीण प्रवेश शर्मा, रवि कुमार और नरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से गांव में सफाई नहीं हुई है। यहां तक कि दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर भी गांव में झाड़ू तक नहीं लगी। त्योहार बीत जाने के बाद अब गंदगी से माहौल बदबूदार हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पूर्व बीडीओ से सफाईकर्मी की शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सफाई व्यवस्था में लापरवाही से गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। गांववासी अब जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गंदगी से लोग परेशान, सफाईकर्मी पर लापरवाही का आरोप
RELATED ARTICLES


                                    

