बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद के मोहल्ला शेखवाड़ा होकर गुजरने वाला नाला नगर पालिका की लापरवाही की पोल खोल रहा है। कच्चा नाला होने के साथ ही उस पर बाउंड्री वॉल तक नहीं बनी है। नियमित सफाई न होने और खुले नाले में लगातार कूड़ा-कचरा व पॉलीथिन फेंके जाने से नाला जाम हो जाता है। परिणामस्वरूप जरा सी बारिश में ही नाला ओवरफ्लो होकर मोहल्ले की गलियों में पानी भर जाता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि गंदे पानी के जमा होने से आए दिन दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। हालात यह हैं कि बरसात के दिनों में पूरा मोहल्ला पानी-पानी हो जाता है। लोगों ने कई बार पालिका प्रशासन से नाले की मरम्मत, सफाई और कवरिंग की मांग की, लेकिन हर बार केवल औपचारिक सफाई करवाकर जिम्मेदारी पूरी कर दी जाती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि नाले को पक्का कर ढका नहीं गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है। अब लोग पालिका से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि जलभराव और गंदगी की समस्या से छुटकारा मिल सके।
नाले में कूड़ा-करकट से लोग परेशान, पालिका की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
RELATED ARTICLES