बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के सीकरी अंडरपास में पानी की निकासी न होने के कारण बारिश का पानी जमा हुआ है। इस दौरान अंडरपास से होकर गुजरने वाले वाहन चालक व स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खुर्जा जेवर रोड और खुर्जा झाझर रोड के लिए जाने के लिए इसी अंडरपास से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में पानी की निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिससे बारिश के दिनों में भी पानी भर जाता है और कई-कई दिनों तक पानी भरा रहता है। अंडरपास में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।
सीकरी अंडरपास में हुए जलभराव से लोग परेशान
RELATED ARTICLES