बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम बदलने से लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को जनपद बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी में अधिकांश मरीज बुखार, सर्दी-जुकाम, एलर्जी के रहे। इसी के साथ ओपीडी में फिजिशियन, हड्डी रोग, चर्म रोग व ईएनटी आदि कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. परवेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम बदलने से बीमारियां बढ़ जाती हैं। इन दिनों सभी सावधानी बरतें।
मौसम बदलने से संक्रामक बीमारियों की चपेट में आए लोग
RELATED ARTICLES