बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखवाड़ा में कुएं के पास खाली पड़ी जमीन पर ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बुधवार को 250 केवीए का ट्रांसफॉर्म लगाने के लिए निर्माण कार्य कर रहे थे तभी मोहल्ले के लोगों ने हंगामा किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार, शेखवाड़ा में मस्जिद के पास 400 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिससे शेखवाड़ा, रामपुरा आदि मोहल्ले के करीब 300 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाती है। अधिक लोड होने की वजह से ट्रांसफॉर्म फुंकता रहता है जिसके बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने मस्जिद के पास कुएं की खाली पड़ी जमीन पर 250 केवीए का अन्य ट्रांसफॉर्म लगाने के निर्माण कार्य किया, लेकिन लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे चेयरमैन ने लोगों को समझाया जिसके बाद ट्रांसफॉर्म लगाने का कार्य शुरू किया गया।
कुएं के पास खाली पड़ी जमीन पर ट्रांसफॉर्म लगाने पर लोगों ने किया हंगामा
RELATED ARTICLES