बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलन्दशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल कुमार ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वलीपुरा नहर पर छठ पूजा पर्व के अवसर पर की गई सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी नगर ने पुलिस अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और नदी घाटों की निगरानी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहेगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेन्द्र सिंह राठौर, यातायात निरीक्षक संजय वर्मा समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहा पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे छठ पूजा के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
छठ पूजा पर पुलिस प्रशासन सतर्क, एएसपी नगर ऋजुल कुमार ने किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES




