Wednesday, January 7, 2026
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरहाईवे पर रेडियो से पुलिस कर रही अलर्ट

हाईवे पर रेडियो से पुलिस कर रही अलर्ट


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में घने कोहरे के चलते लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। कोहरे में बेहद कम हो रही विजिबिलिटी को देखते हुए बुलंदशहर पुलिस सड़कों पर उतरकर राहगीरों और वाहन चालकों को सतर्क कर रही है। पुलिस रेडियो और लाउडस्पीकर की मदद से लगातार एलान कर सुरक्षित ड्राइविंग की अपील कर रही है। एनएच-34 सहित प्रमुख हाईवे और व्यस्त मार्गों पर कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। दृश्यता सामान्य से बेहद कम होने के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं। ऐसे में किसी भी लापरवाही से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। हाइवे पर संभावित हादसों को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहकर वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट का प्रयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments