बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी की पुलिस ने रविवार को एक अधिसूचना के आधार पर शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को 3.20 किलोग्राम तांबे का तार व एक तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सलमान पुत्र इस्लाम निवासी गांव अजीतपुर थाना अगौता जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सलमान पर जनपद कानपुर देहात, जनपद बुलंदशहर व जनपद हापुड़ में 15 मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 153/2025 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद
RELATED ARTICLES