बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव लुहाकर के एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में व्यक्ति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द बातें कहता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में एक व्यक्ति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करता हुआ नजर आ रहा है। पास में खड़े एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
मोदी और योगी के बारे में अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
RELATED ARTICLES