बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद पुलिस व स्वाट टीम ने शुक्रवार को विद्युत ट्रांसफार्मर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 20 किलोग्राम तार कॉपर, 47 किलोग्राम ट्रांसफार्मर पत्तियां व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूरा पुत्र सलीम निवासी सनौता सफीपुर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर, साबुद्दीन पुत्र मखमूल निवासी सराय झाझन थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर, नाजिम पुत्र रफीक निवासी सराय झाझन थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर, अनवर पुत्र रफीक निवासी जमाईपुरा थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर तथा बिलाल पुत्र रियाजुद्दीन निवासी छांसियावाडा थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे साथ मिलकर विद्युत ट्रांसफार्मर व मोटर चोरी की घटना कारित करते हैं तथा चोरी किये गये सामान को कबाड़ी को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं। बरामद गाड़ी को आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त किया जाता हैं जिसे एमवी एक्ट में सीज किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना चोला क्षेत्रान्तर्गत श्याम कालोनी श्याम गंगा एन्कलेव नैथला हसनपुर में लगे ट्रांसफार्मर को खुर्द-बुर्द करके ट्रांसफार्मर से कॉपर व ऑयल चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना चोला पर मुअसं-235/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 20 अप्रैल 2025 की रात्रि में थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत हापुड अड्डे के पास वेदराम कालोनी में स्थित ट्रांसफार्मर से सामान व ऑयल चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना एंटी पावर थेफ्ट पर मुअसं- 1568/25 धारा 136 विद्युत अधि० पंजीकृत है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 20 किलोग्राम मोटर तार तांबे का, 47 किलोग्राम ट्रांसफर पत्तियां, एक गाड़ी एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व चार अवैध चाकू बरामद हुए हैं। गिरफ्तार भूरा पर जनपद बुलंदशहर में पांच मुकदमे दर्ज हैं, गिरफ्तार शहाबुद्दीन पर जनपद गौतमबुद्धनगर, अमरोहा व बुलंदशहर में दस मुकदमे दर्ज हैं, गिरफ्तार नाजिम पर जनपद बुलंदशहर में चार मुकदमे दर्ज हैं तथा गिरफ्तार अनवर व बिलाल पर जनपद बुलंदशहर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES