बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर की पुलिस ने सगे भाई की गैर इरादतन हत्या के आरोपी विशाल को मंगलवार को गांव सीकरी बिजली घर के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विशाल पुत्र गौरीशंकर निवासी गांव सीकरी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि 17 अगस्त 2025 को पीड़ित गौरी शंकर पुत्र बाबू सिंह निवासी गांव सीकरी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पर तहरीर देकर उसके पुत्र विशाल ने अपने छोटे भाई दाताराम के तमंचे की बट से वर्कर घायल कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी इस संबंध में प्राप्त ताहिर के आधार पर थाना खुर्जा नगर पर मुअसं- 734/25 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत किया गया। 19 अगस्त 2025 को थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त विशाल को ग्राम सीकरी बिजलीघर के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
सगे भाई की गैरइरादतन हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES