बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान लडूकी बम्बे से धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर 25 बंडल सरिया व 28,900 रुपए नकद बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मौ. इशरार पुत्र मौ. महमूद निवासी तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ हाल पता- नजदीक बर्फ फैक्ट्री मजरा काशीपुर थाना कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड़ पर पंजीकृत मुअसं – 276/25 धारा 316(2) बीएनएस मे धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
0
41
- Tags
- Bulandshahr
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES



