बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ की पुलिस व स्वाट टीम ने एक अभिसूचना के आधार पर नहूँ हरियाणा में एक मकान से तीन अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी की तीन गाड़ियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय वाहन चोर हैं जिनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑन डिमांड गाड़ी चोरी की जाती है। चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट इंजन नंबर व चैचीस नंबर को हटा देते हैं तथा अपने एक साथी को नहूँ हरियाणा में बेच देते हैं गाड़ी बेचकर जो पैसे मिलते हैं उन्हें आपस में बांट लेते हैं। आरोपियों द्वारा बरामद गाड़ी को 23 सितंबर 2025 को थाना अहमदगढ़ क्षेत्र से चुराई गई थी जिसके संबंध में थाना अहमदगढ़ पर मुअसं-299/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपियों द्वारा बरामद गाड़ी को 23 सितंबर 2025 को जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव कासिमपुर से चुराई गई थी जिसके संबंध में थाना अहमदगढ़ पर मुअसं-571/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपियों द्वारा बरामद गाड़ी को 18 सितंबर 2025 को जनपद कासगंज में कस्बा में थाना सहाबर क्षेत्र से चुराई गई थी जिसके संबंध में थाना अहमदगढ़ पर मुअसं-485/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवेश कुमार पुत्र स्व. राजेंद्र कुमार निवासी गांव सिरसौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं, सूरज पुत्र स्व. महेंद्र कश्यप निवासी होरी चौक नगला थाना कावारसी जनपद अलीगढ़ तथा महेश पुत्र स्व. हरेंद्र निवासी मौ. तालानगरी सेक्टर 2 थाना हरदुआगंज अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
HomeFeaturedAHMADGARH NEWS || अहमदगढ़ खबरपुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तीन गाड़ी...
पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तीन गाड़ी बरामद
0
41
- Tags
- Bulandshahr
RELATED ARTICLES



