बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद की पुलिस ने लूट की घटना कार्य करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 1200 रूपए नकद, घटना में प्रयुक्त ऑटो, अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय पुत्र पप्पू निवासी गांव नंदपुर थाना जुनावई जनपद संभल, अजय पाल उर्फ उरमान पुत्र विजयपाल निवासी बझांगी थाना जुनावई जनपद संभल व अवधेश पुत्र कल्याण सिंह निवासी ढण्डवाडा थाना जुनावई जनपद संभल के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना जहांगीराबाद की पुलिस बुधवार को एक अभिसूचना के आधार पर अंधियार मोड़ से अहमदगढ़ वाले रास्ते से तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 04 अगस्त 2025 की रात को थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत एक टिरीं चालक के साथ लूट करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर मुअसं- 413/25 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीकृत है। जिससे सम्बन्धित 1200/- रूपये बरामद हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर पंजीकृत मुअसं-413/25 धारा 309(6) बीएनएस मे धारा 317(2) व 3/25 शख अधि० की वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से एक ऑटो समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES