बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ व स्वाट टीम पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को दो आर्टिगा, 1120 रुपए नकद, अवैध असलहा व कारतूस तथा दो अवैध चाकू बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज रावल पुत्र नरेन्द्र रावल निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, जितेन्द्र सिंह पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मिदिया थाना किसनी जनपद मैनपुरी व मनीष पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम खेडा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान चौकी दस्तूरा के समाने से तीन शातिर लुटेरे को घटना में प्रयुक्त एक आर्टिगा व अवैध असलहा कारतूस व अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों की निशांदेही से लुटी गयी एक अन्य आर्टिगा को गांव चचुरा के पास स्थित ईट के भट्टे से बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 03 अगस्त 2025 को बरामद अर्टिगा गाडी को सैक्टर-144 नोएडा से अलीगढ के लिए बुक किया था। रास्ते में थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत गाडी को शौच करने के बहाने रुकवाकर चालक को उतारकर गाडी लेकर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना ककोड़ पर मुअसं-252/25 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों आरोपियों जेल भेज दिया है।
तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से दो कार समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES