बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी की पुलिस ने गांजा तस्करों को शनिवार को कैथाला की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे उडीसा से ट्रक से गांजा लेकर आते है जिसे रास्ते में उसे ट्रक से उतार लेते है तथा दिल्ली ले जाकर नरेला में अन्य साथियों के साथ मिलकर छोटी-छोटी पुडिया बनाकर अधिक दामो में बेचते है। 15 जनवरी 2026 को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा इनके 05 साथियो को गांजे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 15 जनवरी 2026 को बरामद हुए गांजे को आरोपी सिराजुल व वकील ने ही उडीसा से ट्रक में लोड कराने की स्वीकारोक्ति की गयी है। आरोपी सिराजुल व वकील मुख्य आरोपी है। अन्य लोगो की संलिप्ता के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना गुलावठी पुलिस द्वारा शनिवार को दो आरोपियों को कैथाला की पुलिया के पास से पकड़ा है जिनके कब्जे से 22.70 किग्रा अवैध गांजा जिनकी कीमत करीब जिनकी कीमत करीब पांच लाख रूपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिराजुल पुत्र सौरान हुसैन निवासी म0न0 356/362, पोकेट-13 सैक्टर ए-6 नरेला थाना नरेला दिल्ली तथा वकील पुत्र शहीद निवासी ग्राम पांची थाना चांदीनगर जनपद बागपत के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-26/26 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने दो अवैध गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 22.70 किग्रा अवैध गांजा बरामद
RELATED ARTICLES



