बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र में मां वीरागना अवंतिका बाई के जन्मदिन पर एक जुलूस निकला जा रहा था। जुलूस के दौरान पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कुछ युवकों ने हंगामा किया। मामले में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने एसपी देहात तेजवीर को जांच सौंपी है। पुलिस मामले की जांच ने जुटी है।
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना रामघाट क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक जुलूस मां वीरागना अवंतिका बाई के जन्मदिन के अवसर पर बिना अनुमति के निकाला जा रहा था एवं उसमें कुछ युवकों के द्वारा नंगी तलवारे लहराई जा रही थी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी रामघाट के द्वारा थाना क्षेत्र के गांव नंगला कोठी पहुंचकर जुलूस में तलवारे लहरा रहे दो युवकों को तलवारों सहित व जुलूस के आयोजक को थाने लाया गया। इनकी तलवारे थाने पर जमा कराने के उपरांत युवकों को जुलुस में शामिल होने दिया गया। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस पर दुर्व्यवहार लगाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर एसपी तेजवीर सिंह द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस के दौरान तलवारे लहराते युवकों को पुलिस ने पकड़ा
RELATED ARTICLES