बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस की मंगलवार की देर रात अन्तर्राजीय दिल्ली NCR व उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में चोरी में वांछित बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस, नकदी व बाइक बरामद हुई है।
आपको बता दें कि थाना सिकन्द्राबाद पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात दनकौर तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी उसी समय एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नही रुके बल्कि निजामपुर रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाइक को तेजी से लेकर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बिजलीघर के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। बदमाश शातिर किस्म का चोर/लुटेरा हैं। जो कि थाना सिकन्द्राबाद पर पंजीकृत मुअसं 1031/25 धारा 109(1) बीएनएस में लगातार वांछित चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। बदमाश के कब्जे से बरामद बाइक थाना साहिबाबाद कमिश्नरेट जनपद गाजियाबाद में पंजीकृत मु0अ0सं0 710/25 धारा 305(2) बीएनएस से सम्बन्धित है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र कामता उर्फ कान्ता प्रसाद निवासी ग्राम बरखेडा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं 1118/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि० पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
अन्तर्राजीय दिल्ली NCR व उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में चोरी में वांछित बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



