बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम ने शातिर चोर/लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायलावस्था में अपनर एक अन्य साथी के सहित गिरफ्तार हुआ है जिनके कब्जे से ट्रांसफार्मर का तार, अवैध असलहा, कारतूस, एक बाइक व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है। आरोपियों की पहचान वकील अल्वी उर्फ वकील पुत्र शकील निवासी ग्राम लाला मौहम्मदपुर छोटी मस्जिद थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ तथा आमिर अल्वी पुत्र इस्लाम अल्वी निवासी ग्राम लाला मौहम्मदपुर टंकी वाली गली थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम शुक्रवार की देर रात ईसेपुर पुलिया बराल-सनौटा रोड पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी तभी बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर गांव सनौटा की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर सनौटा नहर से ग्राम गेसूपुर की तरफ घेराबंदी की गयी तो अपने-आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश वकील अल्वी उर्फ वकील गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायलावस्था उसके 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि बदमाश शातिर किस्म के चोर/लुटेरे अपराधी है जिनके द्वारा दिनांक 06.07.2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन तेवतिया कालोनी में लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-282/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं 310/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि) पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
लुटेरों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ दो गिरफ्तार, कब्जे से ट्रांसफार्मर के तार समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES