बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया की पुलिस से सोमवार की देर रात बुलेरो पिकअप सवार चोरों से मुठभेड़ हो गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक बुलेरो पिकअप, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा व दो खोखा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। अभियुक्त शौकीन पर थाना अलीगढ़, मैनपुरी, बुलंदशहर, इटावा समेत 16 थानों में मुकदमे दर्ज हैं। आपको बता दें कि सोमवार की देर रात थाना अरनिया की पुलिस ने बलराऊ पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी कमालपुर की तरफ से एक बुलेरो पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुकी और गाड़ी को तेजी से मोड कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से पुलिस को एक बोलेरो पिकअप, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा व दो खोखा कारतूस व एक चिंडासी भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शौकीन पुत्र बक्शी खां उर्फ पपुआ निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गांव बलराऊ में एक घेर के गेट का कुंदा काटकर वह चोरी करने की घटना कार्य की थी जिसके संबंध में थाना अरनिया पर मुअसं- 35/25 धारा 205, 331(4) बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।