बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस की चोरी की घटना में वांछित बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायलावस्था में अपने साथी के साथ गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, स्कूटी व चोरी के 25 हजार रूपए नकद बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हकीकत उर्फ रिहान पुत्र मोमीन चौधरी निवासी न्यू हिंडन बिहार धोबी घाट थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद तथा फिरोज पुत्र इलियास निवासी गांव छोलस थाना जारचा जनपद गौतमबुधनगर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद की पुलिस सोमवार की सुबह काबरा रोड नॉर्मल स्कूल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक स्कूटी पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति एनएच-34 हाइवे से आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया, नही रुके तथा स्कूटी को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो कुछ दूरी पर अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में अपने 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। बदमाश शातिर किस्म के चोर अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 06 जून 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत जनरल स्टोर के सामने से रूपये का बैग चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 539/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। दोनों आरोपियों को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।
चोरी की घटना में वांछित दो आरोपियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, 25 हजार रूपए नकद समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES