बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मानसिक रूप से कमजोर महिला के परिजनों की तलाश कर उन्हें सौंप दिया। महिला को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि डायल-112 पर बुधवार को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक अनजान महिला थाना नरौरा क्षेत्रान्तर्गत उमेश पुरी, बाल्मिकी बस्ती में बैठी हुई है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है तथा अपना नाम व पता बताने में असमर्थ है। सूचना पर तत्काल पीआरवी-6609 द्वारा मौके पर पहुँचकर महिला के बारे में आसपास जानकारी की गयी तो महिला के परिवार की जानकारी नही हो पायी। पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा महिला के बैग से उसका आधारकार्ड बरामद किया जो थाना अहार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहरसा कि निवासिनी है। पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर महिला के भाई से सम्पर्क कर तत्काल मौके पर बुलाया गया तो उसके भाई द्वारा वाहन उपलब्ध न होने के कारण आने में असमर्थता जताई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में पीआरवी-6609 पर तैनात का० शनि पंवार, का0 आकाश कुमार, Hg चालक हरीश कुमार व थाना नरोरा पर नियुक्त म०है०का० रीतू चौधरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को पीआरवी वाहन द्वारा ग्राम मोहरसा थाना अहार जनपद बुलन्दशहर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मानसिक रूप से परेशान महिला को परिजनों को सौंपा
RELATED ARTICLES



