बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने मुड़ाखेड़ा चौराहे से हड्डी से भरे एक पिकअप को पकड़ा है। पिकअप चालक की पहचान संभल जिले के हयात नगर थाना स्थित सराय तरीन निवासी अदनान के रूप में हुई है। पशु चिकित्सक ने हड्डी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस ने वाहन चालक का शांति भंग की धारा में चालान किया है।
आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की रात एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से सूचना मिली थी। उनका कहना था कि अवैध रूप से पशुओं का कटान कर अवशेषों को पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां देखा कि पिकअप में हड्डी भरी हुई थी। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में बताया कि वह होटल व ढाबों के बाहर से हड्डी उठाकर संभल ले जाता है। जहां फैक्टरी में पीसकर इसका चूर्ण बनाया जाता है। पुलिस ने अदनान का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
पुलिस ने हड्डी से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा
RELATED ARTICLES



