बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की पुलिस ने चार शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी की दो भैंस, एक पिकअप गाड़ी व एक अवैध छुरा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मौ० हसनैन उर्फ कलुआ पुत्र अली हसनैन निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ, फिरोज खान उर्फ सदुआ पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम खिरुआ जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ, मौ० मेहंदी पुत्र मुनाजिर अली निवासी ग्राम खिरुआ जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ तथा याकूब उर्फ चौली पुत्र मुंशी निवासी ग्राम खिरुआ जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ के रूप में हुई है।आपको बता दें कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना देहात की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बरामद भैंसौ को 24 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंगेरुआ से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-812/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
भैंस चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा: चार शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से दो भैंस समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES




