Sunday, January 18, 2026
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरनववर्ष पर पुलिस रहेगी अलर्ट, सलाखों के पीछे होंगे शराबी हुड़दंगी

नववर्ष पर पुलिस रहेगी अलर्ट, सलाखों के पीछे होंगे शराबी हुड़दंगी


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मेरठ रेंज में नववर्ष के आगमन पर हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है।शराब पीकर हुड़दंग करने वाले सलाखों के पीछे होंगे।ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलेगा। सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।बिना लाइसेंस नहीं बिकेगी शराब और न ही कोई पार्टी होगी।
नववर्ष 2026 के अवसर पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा हुड़दंग, अवैध पार्टियों, शराब के दुरुपयोग एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने एक प्लान तैयार कर सभी अधिकारियों से अनुपालन करने को कहा है और साथ ही चेतावनी भी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।सभी थाना प्रभारी नववर्ष के लिए अपना ड्यूटी चार्ट बना ले और पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी रखें, प्रमुख स्थलों का राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर लें, कोई नई परंपरा ना डाली जाए।क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करें कि चौकी स्तर पर सांठगांठ करके कोई अनाधिकृत रूप से कोई पार्टी ऑर्गेनाइज ना करे, ना ही कोई नियम विरुद्ध अनुमति जारी करें, इसके लिए सभी थानों और चैकियों को भलीभांति ब्रीफ करें।
आबकारी विभाग द्वारा जारी लाइसेंसों की अद्यतन सूची प्राप्त कर ली जाये तथा सूची से इतर कहीं भी शराब की बिक्री, भंडारण अथवा व्यवसायिक वितरण न होने दिया जाये। सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जाए एवं किसी भी अफवाह के फैलने पर तत्काल उसका खंडन किया जाए ।यातायात पुलिस द्वारा अलग से ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाये। सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों, कटों व पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त यातायात कर्मी तैनात किये जायें।सभी थाना प्रभारी चेकिंग प्वाइंट चिन्हित कर नववर्ष की रात्रि में सघन चेकिंग करायेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाये।
नववर्ष कार्यक्रम स्थलों एवं मार्गों पर महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस बल की तैनाती, पिकेट व पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाये।नववर्ष पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थलों पर CCTV कैमरे, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं आपातकालीन निकास की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, फार्म-हाउस, मैरिज हॉल एवं पंडालों की अग्रिम चेकिंग कर क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र न होने दी जाये।ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाये, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, व्हाट्सऐप आदि) की 24×7 निगरानी की जाये, अफवाह, भड़काऊ पोस्ट, अवैध पार्टी के प्रचार या लाइव प्रसारण पर तत्काल कार्रवाई की जाए।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments