बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): आगामी त्यौहार नवरात्र(दुर्गा पूजा)/ दशहरा पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेरठ परिक्षेत्र मे पुलिस के खास इंतजाम किए गए है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
दुर्गा पूजा व दशहरा पर ड्यूटी मे लगाया जाने वाला कुल पुलिस बल 4699 कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदो में 07 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 92 निरीक्षक, 705 उ0नि0, 1370 मु0आ0, 1645 आरक्षी, 855 हो0गार्ड/पीआरडी एवं 02 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है ।
शोभायात्राओ की संख्या- 347, जिसमे जनपद मेरठ मे 51, जनपद बुलन्दशहर मे 208, जनपद बागपत मे 36 एवं जनपद हापुड़ मे 52 शोभायात्राएं प्रस्तावित है।स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओ की संख्या- 26, जिसमे जनपद मेरठ मे 10, जनपद बुलन्दशहर मे 01, जनपद बागपत मे 12 एवं जनपद हापुड़ मे 03 प्रस्तावित है ।मेरठ परिक्षेत्र मे मेले/ रामलीला मंचन की संख्या- 102 व रावन दहन की कुल संख्या- 110 प्रस्तावित है, जिसमे जनपद मेरठ मे कुल 31 रामलीला मंचन व रावन दहन की संख्या 32 है, इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर में रामलीला मंचन 45 व रावन दहन 53, जनपद बागपत मे रामलीला मंचन 15 व रावन दहन 12 एंव जनपद हापुड़ मे रामलीला मंचन 11 व रावन दहन 13 स्थानो पर होना प्रस्तावित है ।
हॉटस्पॉट/ संवेदनशील स्थान- 109 जिनके सापेक्ष 24 जोन, 81 सेक्टर एवं 61 क्यूआरटी टीम लगायी गयी है।
22 सितम्बर 2025 से प्रारम्भ हो रहे नवरात्र/दुर्गापूजा एवं 02 अक्टूबर-2025 को मनाये जाने वाले दशहरा पर्व के अवसर पर कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी ने मेरठ रेंज की पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है।
मेरठ रेंज में नवरात्रों पर पुलिस रहेगी चौकस,पुलिस की कडी सुरक्षा
RELATED ARTICLES