बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी से होने जा रही हैं। हाईस्कूल के बच्चों को ओएमआर शीट भरने का तरीका बताया जा रहा है। वहीं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को लेखन अभ्यास कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां लगातार चल रही हैं। इस बार परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 84,044 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 12 मार्च के बीच होगी। तैयारी को देखते हुए फरवरी में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। तीन घंटे की होने वाली इस परीक्षा में छात्र यह समझ पाएंगे कि कैसे उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना है, उत्तर पुस्तिकाओं में नाम, रोल नंबर या अन्य जानकारी कैसे भरनी है ताकि वह मुख्य परीक्षा में असफल न हो पाएं। प्री-बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 01:45 बजे तक जारी रहेगी।
15 जनवरी से शुरु होंगी प्री-बोर्ड परीक्षा
RELATED ARTICLES



