बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव हरनौट में दहेज की मांग को लेकर गर्भवती विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए पति व देवर को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि मृतका रश्मि की शादी गांव के ही प्राइमरी शिक्षक भूपेंद्र से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि रश्मि को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। बुधवार देर रात ससुराल पक्ष के लोगों ने रश्मि की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति और देवर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि गर्भवती होने के बावजूद रश्मि को दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ससुरालियों ने गर्भवती विवाहिता को उतारा मौत के घाट, पति-देवर हिरासत में
RELATED ARTICLES