बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश सरकार 45 हजार मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने जा रही है। बजट में राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। फिलहाल चरणबद्ध तरीके से इसका वितरण किया जाएगा। मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिए जाने का बेसब्री से इंतजार है। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं को स्कूटी देने पर मंथन किया जा रहा है। रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत स्कूटी दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग इसके लिए नियम बनाने में जुटा है। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज में प्रदेश में स्नातक प्रथम वर्ष में कुल 9 लाख छात्राएं हैं। ऐसे में इसमें से टॉप 5% मेधावी छात्राएं जो उच्च अंकों के साथ परीक्षा पास कर सेकंड ईयर में पहुंची है। उन्हें स्कूटी देने की तैयारी है।
प्रदेश में 45 हजार मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की तैयारी
RELATED ARTICLES