बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड पुलिस ने दो शातिर गैंगस्टर अपराधियों द्वारा अपराध करके अर्जित की गई स्कूटी, रॉयल इंफील्ड मोटर साईकल व आवासीय प्लॉट को कुर्क किया है। आवासीय प्लॉट की कीमत 68 लाख 22 हजार, स्कूटी की कीमत 68,500 और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की कीमत 1,56,000 बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों को सील कर दिया है।
पुलिस ने थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर में पंजीकृत मुकदमे के गैंगस्टर अधिनियम के आरोपी इरशाद उर्फ भोलू पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला गद्दीपाड़ा थाना व कस्बा सिकंदराबाद बुलंदशहर और दानिश पुत्र रईस निवासी मोहल्ला गद्दीपाड़ा कस्बा थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की है। जिलाधिकारी बुलंदशहर के आदेश पर नायब तहसीलदार सिकंदराबाद हेमंत सिंह और थाना ककोड़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्य की गई है।
दो गैंगस्टर अपराधियों की लाखों की संपत्ति कुर्क
RELATED ARTICLES



