जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में कूटरचित / फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले जन सुविधा केंद्र के संचालक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर दिया जिसके कब्जे से पुलिस को 30 आधार कार्ड, एक लैपटॉप, एक मॉनिटर व एक सीपीयू, एक की बोर्ड व दो माउस बरामद हुए हैं।
सीओ थाना खुर्जा नगर ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी अतुल कुमार पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी श्रीराम सोसाइटी कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर द्वारा आरोपी के जनसुविधा केंद्र पर सीधे-साधे लोग आधार कार्ड में जन्मतिथि, पता अथवा अन्य प्रविष्टियां गाने आते थे। तब आरोपी के द्वारा बिना UIDAI में आधार प्रविष्टियां अपडेट कराए। लोगों से अधिक धन लेकर उनको उनकी मनचाही प्रविष्टियां भरकर एक कूटरचित अथवा फर्जी आधार कार्ड दे दिया जाता था जो असली आधार कार्ड जैसा ही दिखता था। आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं- 953/25 धारा 318(1),336(1),338 बीएनएस पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला जन सुविधा केंद्र का संचालक गिरफ्तार, भेजा जेल
RELATED ARTICLES