बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गांव जैनपुर निवासी युवक ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाया है और मामले में कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की जिसके बाद जिलाधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव जैनपुर में राशन डीलर राशन नहीं देता है, राशन देता है तो वह घटतौली करता है। विरोध करने पर अभद्रता करता है। मामले में कई बार शिकायत की लेकिन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में जिलाधिकारी से हुई शिकायत के बाद डीएम ने मामले में शीघ्र से शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
राशन डीलर पर लगाया राशन न देने व अभद्रता का आरोप
RELATED ARTICLES