बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जून माह के राशन का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। बुलंदशहर जिले के सभी राशनों की दुकानों पर राशन वितरण होना शुरू हो गया है, जो दस जून तक बांटा जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल का वितरण कराया जाएगा। इसी तरह पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को प्रति यूनिट दो किलोग्राम गेहूं व तीन किलोग्राम चावल (कुल पांच किलोग्राम) का वितरण कराया जाएगा।
राशन का वितरण शुरू, 10 जून तक बांटा जाएगा राशन
RELATED ARTICLES